Gold Silver

2023 में मिस्टर बीकाणा रहा यह शख्स, अब दुकान में कर रहा 10 हजार की नौकरी, इस खिताब को जीतने का है सपना

मिस्टर बीकाणा 2023 के विजेता रविन्द्र जोशी आज अपना जैसे तैसे गुजारा कर रहे है. आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के बावजूद भी बीकानेर की संस्कृति को जीवंत रखने में अपना योगदान दे रहे है. हाल ही में सूचना सहायक सहित कई प्रतियोगी परीक्षा में मिस्टर बीकाणा 2023 के रविन्द्र जोशी से जुड़े सवाल आ चुके है. इस वजह से वे काफी चर्चा में आए हुए है.

रविन्द्र जोशी ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करके वे महीने में 10 से 12 हजार रुपए कमा लेते है. जिससे उनके घर का खर्चा चल रहा है. उनके घर में उनकी पत्नी और एक लड़का है. जिसकी पढ़ाई वे जैसे-तैसे करवा रहे है. रविंद्र पर्यटन विभाग से कई सालों से जुड़े हुए है. वे निरंतर लोक कलाकार और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेते रहे है. रविंद्र पिछले 27 सालों से लोक कला से जुड़े हुए है. लेकिन सरकार की ओर से किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है. वे बताते है कि वे निराश तो है लेकिन संस्कृति को जीवंत रखने के लिए सभी कार्यक्रम में चले जाते है.

 

Join Whatsapp 26