“मिस्टर बेनीवाल तुम्हारा उल्टा समय शुरू हो गया है”, विधायक नारायण बेनीवाल को जान से मारने की धमकी

“मिस्टर बेनीवाल तुम्हारा उल्टा समय शुरू हो गया है”, विधायक नारायण बेनीवाल को जान से मारने की धमकी

राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को बुधवार सुबह एक धमकी भरा खत मिला है। लेटर कंप्यूटर से टाइप किया हुआ है। लेटर में लिखा है- ‘मिस्टर बेनीवाल गाड़ी गायब होने वाले दिन से तुम्हारा उल्टा समय शुरू हो गया है। अब अगर बच सको तो बच लेना। जल्दी ही तुम्हारा काम तमाम करेंगे। देखते हैं अब कितने दिन तुम अपनी और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो। JAY SOPU (जय सोपू)। लेटर के सबसे नीचे विधायक के नागौर निवास का पूरा एड्रेस दिया हुआ है। ‘जय सोपू’ को पुलिस लॉरेंस विश्नोई गैंग से जोड़कर देख रही है। सोपू ग्रुप लॉरेंस का बनाया हुआ है। यह पंजाब के विश्वविद्यालयों का छात्र संगठन है।

MLA बेनीवाल ने बताया कि वो अपने नागौर आवास पर थे। बुधवार सुबह करीब 8 बजे उन्हें अपने घर के चौबारे में एक लिफाफा पड़ा दिखा। उन्होंने उसे चेक किया। लिफाफे के अंदर लेटर था। उसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। नारायण बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी नागौर MP हनुमान बेनीवाल को दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था के बहुत बुरे हाल हैं। कभी शांत रहने वाले इस स्टेट में अब अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |