Gold Silver

खाई में गिरी सांसद की कार, बाइक सवार को बचाने के दौरान हादसा

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। रतलाम में राजस्थान के सांसद की कार 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। इसमें बाइक सवार घायल हुआ है। सांसद सुरक्षित है। उन्होंने खुद वीडियो जारी कर कहा- ‘आप सबकी दुआओं से आज बड़ा हादसा होते टला है। किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है।’ हादसा रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र में रविवार शाम करीब 4 बजे हुआ। राजस्थान के बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत अपनी स्कॉर्पियों में सवार होकर यहां से गुजर रहे थे। तभी हादसा हो गया। सांसद घायल बाइक सवार युवक को दूसरी गाड़ी में रतलाम लाए, जहां उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

 

जानकारी के अनुसार, बांसवाड़ा सांसद रतलाम के शिवगढ़ के गांव खेरखूटा में आदिवासी चिंतन शिविर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। उनकी कार में ड्राइवर और गनमैन मौजूद थे। राजस्थान बॉर्डर पार कर बांसवाड़ा रोड पर स्थित गांव कुंडा के पास हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन के माध्यम से खाई से कार को निकाला गया। इधर, सांसद और घायल युवक को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर रतलाम के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घायल युवक का नाम पंकज (उम्र 30 साल) पिता प्रभुलाल मईड़ा है, वह बावड़ीखेड़ा का रहने वाला है।

 

घटना के बाद सांसद रोत ने जारी किया वीडियो जारी कर कहा कि रतलाम में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। रात में दिल्ली जाना था। इसी दौरान मध्यप्रदेश व राजस्थान की बॉर्डर पर गाड़ी के सामने एक बाइक लहराते हुए आई। ड्राइवर ने सतर्कता पूर्वक बचाने की कोशिश की। बावजूद वह सामने आ गया। मेरे ड्राइवर ने गाड़ी नीचे उतार दी। हादसा होने से टला। बाइक सवार को कुछ चोट आई है, उसे दूसरी गाड़ी से मैंने स्वयं मेडिकल कॉलेज रतलाम लाकर भर्ती कराया। वह नशे में था, उसकी तबीयत ठीक है।

Join Whatsapp 26