
सांसद बेनीवाल ने SDM को फटकारा; बोले- मर्डर हो गया और आप बैडमिंटन खेल रहे थे, शर्म नहीं आती






नमक कारोबारी और हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया हत्याकांड का विरोध बढ़ता जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बाद अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कड़ा तेवर दिखाया है। उन्होंने नावां (नागौर) SDM बृह्मलाल जाट को जमकर फटकारा। सभा में समझाने पहुंचे SDM को देखते ही बेनीवाल भड़क गए। उन्होंने कहा- इतना बड़ा मर्डर हो गया और तू बैडमिंटन खेलता फिर रहा है। जैसा ब्लड तेरे अंदर है वैसा ही खून इनके अंदर भी है। वो इतने गुस्से में थे कि कोविड काल में सिलेंडर की कालाबाजारी का भी जिक्र कर दिया। बोले- तुम कोविड के दौरान पार्टी पूछ कर सिलेंडर दे रहे थे। सिलेंडर तुम्हारे बाप के थे क्या? इस पर एसडीएम ने कहा- ऐसा कुछ भी मैंने नहीं किया था।
मंगलवार शाम को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थकों के साथ नावां से जयपुर के लिए कूच किया। वह देर शाम जयपुर पहुंच गए थे। बेनीवाल ने सीएम हाउस घेरने की चेतावनी दी थी। इसके बाद जयपुर पहुंचने से पहले ही उनके काफिले को पुलिस ने बगरू के पास रोक लिया था। नावां में मंगलवार को धरना तीसरे दिन भी चला। प्रशासन ने परिजनों को बॉडी डिस्पोज का नोटिस दिया। पूर्व विधायक हरीश कुमावत नावां में धरने पर बैठे हैं। एसडीएम के नोटिस के बाद भरे मंच से बेनीवाल ने SDM-SP पर निशाना साधा और कहा- हिम्मत है तो बॉडी डिस्पोज करके दिखाएं। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा। इसके बाद बेनीवाल ने शाम 5.15 बजे आरएलपी कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं के साथ जयपुर कूच किया। बेनीवाल ने यहां सीएम आवास घेरने की चेतावनी दी।


