
बीकानेर के इंजीनियरिंग कॉलेज में आंदोलन, प्रिंसिपल रूम पर लगाया ताला





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शुक्रवार को वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे इंजीनयिरंग कॉलेज के लेक्चरर्स ने बीकानेर में इंजीनियरिंग कॉलेज प्रिंसिपल रूम पर ताला लगा दिया। राजस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (रेक्टा) के बैनर तले चल रहे लेक्चरर पिछले सोलह दिन से आंदोलन कर रहे हैं।
रेक्टा अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने बताया कि पिछले सोलह दिनों से बीकानेर, झालावाड और अजमेर की इंजीनियरिंग कॉलेजों में पांच सूत्री मांगों को लेकर कार्य-बहिष्कार और धरना प्रदर्शन निरंतर जारी है l धरने में आज सभी शिक्षकों ने सेंकडों की तादात में मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिख कई वर्षों से लंबित समस्या का शीघ्र समाधान करने हेतु लिखा l इसके साथ ही अजमेर, बीकानेर और झालावाड़ इंजीनियरिंग कॉलेजों द्वारा राजस्थान विधानसभा के 200 विधायकों और तकनीकी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारीयों को व्हाट्सएप मेसेज और ईमेल के जरिये प्रत्येक आंदोलनरत शिक्षक द्वारा पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी पिछले सोलह दिनों से भेजा जा रहा है l


