
दो अलग अलग गांवों से लड़कियों को भगाया







खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के दो गांवों से दो लड़कियों को बहला- फुसलाकर भगा कर ले जाने के मामले दर्ज हुए है। जानकारी के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने मोरखाणा निवासी मांगीलाल पर आरोप लगाया है कि मांगीलाल ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर धारा 363, 366 भादस के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पूगल थाना क्षेत्र के डीओडी निवासी ने कालूराम पुत्र केशरराम निवासी मोकलसर पर मामला दर्ज करवाया है कि उसने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच महेश कुमार को दी गई है।


