बीकानेर सौंदर्यकरण का MOU, विभिन्न संस्थाओं से MOU करेगा प्रशासन - Khulasa Online बीकानेर सौंदर्यकरण का MOU, विभिन्न संस्थाओं से MOU करेगा प्रशासन - Khulasa Online

बीकानेर सौंदर्यकरण का MOU, विभिन्न संस्थाओं से MOU करेगा प्रशासन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नगर विकास न्यास द्वारा शहर के प्रमुख सर्कल्स के नवीनीकरण, सौंदर्यकरण और रखरखाव के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू किया जाएगा। पहले चरण में विभिन्न सर्किल्स का चिन्हीकरण करते हुए इनके री-डिजाइन की योजना बनाई जा चुकी है।
जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सर्किल्स एवं चौराहों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण हो, यह यातायात की दृष्टि से भी सुगम बनें तथा इनका नियमित रख-रखाव किया जा सके, इसके मद्देनजर इनकी री-डिजाइनिंग की जाएगी। न्यास के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने इससे संबंधित योजना तैयार की है। इसमें इन सर्किल्स के आधुनिकीकरण के साथ सुरक्षा मापदण्डों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसी आधार पर विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू किया जाएगा, जो इनका रखरखाव करेंगी।
नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने बताया कि पहले चरण में जयपुर रोड बाइपास सर्किल, श्रीगंगानगर बाइपास सर्किल, म्यूजियम सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल, तुलसी सर्किल, पूगल रोड तिराहा, जय नारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल, शिवबाड़ी सर्किल, आईटीआई चौराहा सर्किल, रोटरी सर्किल, तीर्थस्तम्भ सर्किल, गोकुल सर्किल, गंगाशहर के गांधी सर्किल तथा इंदिरा गांधी सर्किल का चिन्हीकरण किया गया है। इस योजना पर अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न तकनीकी विशेषज्ञ कार्य कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26