बीकानेर/ बीएसएनएल व पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के मध्य हुआ एम ओ यू

बीकानेर/ बीएसएनएल व पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के मध्य हुआ एम ओ यू

युवाओं को मिलेगा औधोगिक प्रशिक्षण व कौशल विकास का मौका

बीकानेर । भारत संचार निगम लिमिटेड बीकानेर व राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, बीकानेर के मध्य मंगलवाार को महाविद्यालय के सभागार में औधोगिक प्रशिक्षण,कौशल विकास पर एक सहमति ज्ञापन ( एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किए गए । बीएसएनएल द्वारा महाविधालय के छात्रों हेतु औधोगिक प्रशिक्षण, टेलीकॉम क्षेत्र में अनुसंधान व विकास, कौशल विकास कार्यक्रम, बीएसएनएल की सेवाओं को प्राथमिकता तथा महाविद्यालय को गेस्ट लेक्चर की सुविधा प्रदान करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर बीएसएनएल बीकानेर की तरफ से एन राम महाप्रबंधक (व्यावसायिक क्षेत्र ), इन्द्र सिंह सहायक महाप्रबंधक, विनोद स्वामी उपमंडल अभियंता ( उपक्रम व्यवसाय ) व मनोज चौहान उप मण्डल अभियंता ( विपणन ) जबकि महाविधालय की तरफ से के के चौधरी प्रधानाचार्य, एन के शर्मा विभागाध्यक्ष (विधुत ), एल सी विश्नोई सहायक निदेशक, के के सुथार , एम एस गौर व समस्त स्टाफ उपस्थित थे। महाप्रबंधक (व्यावसायिक क्षेत्र ) एन राम द्वारा बीएसएनएल की नई सेवाओँ पर प्रकाश डाला गया । विनोद स्वामी, उपमंडल अभियंता ( उपक्रम व्यवसाय ) द्वारा महाविधालय के छात्रों के लिए उपयोगी इन हाउस ट्रेनिंग जो उनके आगे भविष्य में रोजगार का साधन बन सके तथा बीएसएनएल अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय में टेलिकॉम से सम्बंधित विषयों पर समय-समय पर वर्कशॉप आयोजित करवाने का प्रस्ताव रखा । इस अवसर पर मनोज चौहान, उप मण्डल अभियंता ( विपणन ) द्वारा महाविद्यालय के छात्रो के लिए कंज्यूमर मोबिलिटी खंड में व्यापार शुरू करने हेतु जरुरतों के बारे में बताया | प्राचार्य चौधरी ने विधार्थियों के बीएसएनएल से नवीन तकनीक अनुसार प्रायोगिक प्रशिक्षण लेने एव उनके रोजगार प्राप्त करने तथा बीएसएनएल के सामाजिक दायित्वों के बारे में भी जानकारी दी |

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |