
शहर मे मोटरसाइकिल चोर सक्रिय एक ही दिन में दो जगहों से पार किये वाहन






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में पिछले काफी दिनों से वाहन चोर फिर से सक्रिय हो गये है। आये दिन आमजन के वाहनों को चोरी करके ले जाते है। मंगलवार को सदर थाने इलाके से दो मोटरसाइकिलों को अज्ञात चोर ने पार की है। सदर थाने से मिली जानकारी के अनुसार पंकज ओझा पुत्र राजेन्द्र ओझा निवासी महाजन हाल एलडीसी पीडब्ल्डी सीटी ने मामला दर्ज करवाया कि मै किसी काम से पीबीएम अस्पताल गया था वहां पर अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा किया लेकिन थोड़ी देर बाद देखा तो मोटरसाइकिल मौके से पार मिली इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच लक्ष्मण नेहरा हैड कानि को दी गई है। वहीं नूरानी मस्जिद के पास मोहम्मद सरफी पुत्र मुन्ना खां की कोई मोटरसाइकिल अज्ञात जना उठाकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच अशोक कुमार सउनि को दी गई है।


