अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई मोटरसाईकिल युवक की मौत

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई मोटरसाईकिल युवक की मौत

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। थाने के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि जैसलसर रोड स्थित हनुमान नगर में रहने वाला युवक श्रीडूंगरगढ़ से अपने घर जा रहा था। हाईवे से जैसलसर रोड़ पर बाईक लेकर आते ही बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे युवक उछल कर खेजड़ी के अंदर जा गिरा। इससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने एम्बुलैंस में उसे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक युवक झुंझुनूं जिले के टमकौर का निवासी बताया जा रहा है एवं करीब दस दिन पूर्व ही श्रीडूंगरगढ़ में अपने ननिहाल आया था। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।
हेलमेट होता तो बच जाती जान
बताया जा रहा है कि युवक के हेलमेट नहीं होने के कारण सिर में गंभीर चोट आई। इस दौरान लहूलुहान हालत में उसे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26