Gold Silver

मोटरसाइकिले भिडी, पिता समेत तीन की मौत

बीकानेर। बीती देर रात को दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में छह साल की बच्ची, उसके पिता समेत तीन जनों की मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा बीकानेर संभाग के चूरू जिले में सुजानगढ़ के गनोड़ा और सारोठिया के बीच हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक घाबरिया (अमृतवासी) निवासी तिलोकचंद (23) पुत्र गोपालाराम जाट अपनी बेटी मानवी (6) के साथ बाइक से अपनी बहन से मिलने के लिए पारेवड़ा गांव गया था। वहां से वह अपने पैतृक गांव अमृतवासी गया था। जहां से रात 10.30 बजे वापस सुजानगढ़ आ रहा था। इधर लिखमनसर निवासी औंकार सिंह (27) पुत्र मूल सिंह सुजानगढ़ से अपने गांव जा रहा था। तभी दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में हेलमेट के कई टुकड़े हो गए। हादसे के बाद औंकार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बच्ची और उसका पिता घायल हो गए। पुलिस ने घायल तिलोकचंद और मानवी को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान तिलोकचंद की मौत हो गई। वही मानवी को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया। इस दौरान मानवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Join Whatsapp 26