
मोटरसाइकिल खंभे से टकराकर मौत, घर से बाजार जाने को निकला था किसान, बीच रास्ते हुआ हादसा






श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर इलाके के गांव 25 ए में शुक्रवार को घर से बाजार जाने का कहकर निकले एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल खंभे से टकराने से मौत हो गई। हादसा होने के साथ ही मौके पर लोग जमा हो गए। हादसे का शिकार हुए व्यक्ति को आसपास के लोग अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाकर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने पुलिस काे रिपोर्ट दी। मृतक के पुत्र मनमीतसिंह की ओर से दी रिपोर्ट में कहा गया कि उसके पिता गुरजंटसिंह शुक्रवार को बाजार जाने का कहकर मोटरसाइकिल पर घर से निकले थे। जब देर तक नहीं लौटे तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। इस दौरान उनसे संपर्क के प्रयास भी किए गए लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसी दौरान मनमीत को फोन पर उसके पिता के मोटरसाइकिल से गिरकर घायल होने की सूचना मिली। आसपास के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो चुकी थी।


