
रीट में सलेक्शन के लिये अभिप्रेरणा ने शुरू किये टारगेट बैच






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज्य के प्रतिष्ठित संस्थान अभिप्रेरणा में रीट,असिस्टेंट प्रोफेसर,नेट/जे आर एफ के विशेष सलेक्शन ऑरियंटेड बैच आरंभ हो गए हैं। संस्थान के निदेशक यशपाल सिंह शेखावत ने बताया कि विगत शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में राज्य में सर्वाधिक चयन देने वाले फैकल्टी पैनल को विद्यार्थियों के नियमित मार्गदर्शन के लिए यहाँ नियुक्त किया गया है इनमें हिन्दी के लिए प्रख्यात लेखक एवं प्रवक्ता डॉ अशोक स्वामी,शिक्षण विधियों के लिए डॉ. मंगल सर (लेखक), शिक्षा मनोविज्ञान के लिए गौरीशंकर डाबी सर, गणित के लिए वी.पी. मिश्रा सर, अंग्रेजी के लिए वसीम सर, भूगोल के लिए डॉ विजय सिहाग,राजस्थान भूगोल एवं कला संस्कृति के लिए होशियार सर,राजनीति विज्ञान के लिए डॉ. कुलदीप सिंह शेखावत (श्रछन्ए दिल्ली),जीव विज्ञान के लिए हुमा मैम, इतिहास के लिए राव मनीष राज एवं महेन्द्र चौधरी संस्कृत विषय के ओ.पी गुप्ता सर ,भौतिक विज्ञान के लिए शरद गुप्ता सर को स्थायी रूप से नियुक्त किया गया है । इन सभी प्रख्यात् विद्वानों द्वारा लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाता रहा है तथा इनके सान्निध्य में अब तक हजारों विद्यार्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हो चुके हैं अब ये सभी विद्वान अभिप्रेरणा का अभिन्न अंग है। इन सभी प्रख्यात विद्वानों द्वारा नियमित आठ-नौ घंटे की कक्षाएं विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाती है,सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं व रीट के टारगेट बैेच आरंभ हो चुके हैं अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी संस्थान के अधिकृत मो9929975863,9929975837 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।


