जरूरतमंद विद्यार्थियों की तारणहार बनेगा अभिप्रेरणा,शुरू की यह अनुकरणीय पहल

जरूरतमंद विद्यार्थियों की तारणहार बनेगा अभिप्रेरणा,शुरू की यह अनुकरणीय पहल

खुलासा न्यूज,बीकानेर।अभिप्रेरणा संस्थान बीकानेर में प्रतिभावान विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा एक पहल प्रारंभ की गई है। जिसके द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 10 या 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश या आर्थिक तंगी के अभाव में अपनी पढ़ाई नियमित नहीं कर पा रहे हैं। उन को ध्यान में रखते हुए संस्था निदेशक यशपाल शेखावत द्वारा एक पहल जो प्रारंभ की गई है।इस पहल के माध्यम से ऐसे विद्यार्थी जिनके कक्षा 10 या 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं।वह संस्था में आकर संस्था के मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना कोर्स ले सकते हैं यह निशुल्क रहेगा। जिसका कोई भी चार्ज विद्यार्थी को नहीं देना होगा। इसी कड़ी में एक होनहार बालिका किरण नायक जिसने कला संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। उसको संस्था द्वारा आरएएस का कोर्स निशुल्क दिया गया। जिसका मार्केट प्राइस 55000 है। इसके साथ साथ संपूर्ण नोट्स व छवि प्रकाशन की होशियार सर द्वारा लिखित राजस्थान का भूगोल पुस्तक भी बालिका को उपहार स्वरूप निशुल्क प्रदान की गई। संस्था में ऐसे बालकों के लिए सभी तरह के कोर्स निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। संस्था ने किरण नायक के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर मंगल सर मिश्रा सर डॉ अशोक स्वामी होशियार सर ने बालिका को सफल होने के तरीके बताएं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |