मां की हैवानियत : बच्ची ने होमवर्कनहीं किया तो हाथ-पैर बांधकर दोपहर में छत पर छोड़ दिया

मां की हैवानियत : बच्ची ने होमवर्कनहीं किया तो हाथ-पैर बांधकर दोपहर में छत पर छोड़ दिया

होमवर्क न करने से नाराज मां ने मासूम बच्ची को ऐसी सजा दी, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। सोशल मीडिया पर मां की इस हैवानियत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां ने बच्ची को तपती दोपहर में हाथ-पैर बांधकर पक्की छत पर लिटा दिया है। बच्ची सुलगती हुई छत पर तड़पती रही।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्ची तड़प रही है और चीख रही है। वो मां से दोबारा ऐसा गुनाह न करने की वादा भी कर रही है।

मां ने कहा- थोड़ी देर में नीचे ले आई थी
मामला दिल्ली के तूकमीर पुर गली नंबर 2 का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस बच्ची के घर पहुंची तो मां ने बताया कि बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था। इसलिए हमने उसे 5-7 मिनट के लिए हाथ-पैर रस्सी से बांधकर छत पर लिटा दिया था, जिससे वह अपना होमवर्क रोज समय से करे। कुछ देर बाद हम उसके हाथ-पैर खोलकर नीचे ले आए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |