सड़क पर बिखरी मां की लाश, लिपटकर रोता रहा बेटा

सड़क पर बिखरी मां की लाश, लिपटकर रोता रहा बेटा

सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के रीको एरिया क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला गिर गई। ट्रक ने महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ उसका बेटा घायल हो गया। मां की लाश सड़क पर पड़ी देख बेटा शव से लिपट कर रोने लगा।

हादसे में नादिया गांव की रहने वाली गीता पत्नी बगाराम भील की मौत हो गई। जो अपने तीनों बच्चों की शादी की शादी को लेकर लंबे समय से चिंतित थी। जो अपने बेटे सुरेश के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर देलदर की ओर जा रही थी। स्वरूपगंज के रीको एरिया क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक ने महिला को कुचल दिया। जबकि बेटा भी घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के जरिए घायल सुरेश को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।

दुर्घटना में बिखर गया महिला का शव
हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतका का शव सड़क पर बिखर गया। शरीर के कई अंग अलग हो चुके। घटना के बाद पुत्र सुरेश शव से लिपट कर काफी देर तक विलाप करता रहा। फिर पुलिस व ग्रामीणों ने समझाइश कर उसे ढांढस पहुंचाया।कपड़े में लपेट कर शव को पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही सरूपगंज एएसआई राजेन्द्र सिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। सड़क पर बिखरे पड़े मृतका के शव को कपड़े में लपेटकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं कुछ समय के लिए बाधित हुए यातायात को सुचारू करवाया। भावरी पंचायत के वार्ड पंच गिरधर मोहरेसा मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |