
बीकानेर/ पति के बाद पुत्र को खोने वाली माँ का रो रोकर हुआ बुरा हाल, पाचं माह के बच्चे ने खोया पिता का साया, चाचा ने करवाया मुकदमा






श्रीडूंगरगढ़। 20 वर्ष पहले ही पति को खो चुकि एक मां ने बुढापे के सहारे की आस में बेटे को पाला व आज उसकी आंखो का तारा काल के क्रुर प्रहार का शिकार हो गया और उस मां का हाल रो रो कर बेहाल हो गया। जवान पुत्र को खो चुकि माता के चित्कार से गांव बरजांगसर सिहर उठा है और हर कोई इस घटना को भगवान का अन्याय बता रहा है। आज सुबह हाइवे पर हुए सड़क हादसे में बस का ड्राइवर बरजांगसर निवासी 37 वर्षीय सांवत सिंह की मौत हो गई और उनका परिवार इस झटके को स्वीकार ही नहीं कर पा रहा है। सांवतसिंह का विवाह सात वर्ष पहले हुआ व एक पांच वर्ष का तो एक पांच माह का बालक है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। सभी नाते रिश्तेदार सांत्वना देने में जुटें है और उनकी पत्नी बार बार होश खो देती है। कल तक हंसते खेलते परिवार की खुशियों को जैसे ग्रहण लग गया हो और आज सुबह घर का चिराग बुझ गया। सांवतसिंह के चाचा स्वरूप सिंह ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में ट्रक चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। फफक फफक रो रहे छोटे भाई देवेन्द्र सिंह को चाचा स्वरूपसिंह हिम्मत बंधा रहें है। स्वरूपसिंह ने बताया कि उनके भाई के जाने के बाद से भतीजा सांवत ही घर की जिम्मेदारी उठा रहा था और करीब 14 वर्षों से ड्राइवरी का कार्य ही कर रहा था और पांच वर्षों से बस चला रहा था। बता देवें ट्रक में सवार जैसलमेर निवासी खलासी की भी मौत हो गई है।


