
मां ने ही नवजात बेटे का गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार





मां ने ही नवजात बेटे का गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, पुलिस ने मां को किया गिरफ्तार
चूरू। चूरू के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में जन्म के दो घंटे बाद नवजात बेटे की हत्या के आरोप में मां गुड्डी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली पुलिस ने उसे मातृ शिशु अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद हिरासत में लिया।
कोतवाली थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी के दौरान गुड्डी के चेहरे पर किसी तरह का कोई मलाल या पछतावा नजर नहीं आया। पुलिस उसे कोतवाली थाने ले गई है।
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि 7 नवंबर की देर रात सरदारशहर तहसील के गांव अजीतसर निवासी गुड्डी (40) को उसकी बड़ी बहन, भाई और बड़ी बेटी डीबी अस्पताल लेकर आए थे। वहां उसने सामान्य प्रसव से एक नवजात बेटे को जन्म दिया।
रात करीब दो बजे लेबर रूम स्टाफ ने प्रसूता और उसके नवजात बेटे को वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। नवजात के जन्म के लगभग दो घंटे बाद ही गुड्डी ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
अस्पताल स्टाफ ने नवजात की मौत पर संदेह व्यक्त किया और उसके गले पर निशान होने की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली थाना के एएसआई सुरेश कुमार अस्पताल पहुंचे और नवजात के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
गुड्डी की बड़ी बहन मैना देवी ने कोतवाली थाने में गुड्डी के खिलाफ नवजात की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया। सोमवार दोपहर गुड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अब नवजात की हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए गुड्डी से गहन पूछताछ करेगी।




