Gold Silver

मां ने इंस्टाग्राम रील बनाने से रोका, बेटा कुएं में कूदा

16 साल के योगेश को इंस्टाग्राम रील बनाने का नशा था। पढ़ाई तो दूर, खाना-पीना तक समय से नहीं करता था। मां बार-बार टोकती थी, पर उसकी आदत नहीं बदली। तंग आकर मां ने मोबाइल ही छीन लिया। योगेश को यह इतना नागवार गुजरा कि उसने कुएं में छलांग लगा दी। रविवार शाम उसका शव कुएं से निकाला गया। यह मामला पाली के सादड़ी थाना क्षेत्र के मुंडारा गांव का है।

मुंडारा गांव निवासी ट्रक ड्राइवर हरिलाल मेघवाल का 16 साल का बेटा योगेश बावल 11वीं (साइंस) में पढ़ता था। पिता अक्सर बाहर रहते थे। घर की पूरी जिम्मेदारी मां लीलादेवी के कंधों पर थी। पिछले कुछ महीनों से योगेश को मोबाइल पर शॉट वीडियो बनाने की लत लग गई। स्कूल से आने के बाद मोबाइल लेकर निकल जाता। गांव की गलियों में, तालाब किनारे अपने वीडियो बनाता रहता था।

7 जनवरी को परेशान मां ने उसे दिनभर मोबाइल का उपयोग करने को लेकर डांटा। मां ने मोबाइल ले लिया। इससे नाराज होकर योगेश शाम करीब पांच बजे घर से बिना बताए निकल गया। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।   शनिवार को उन्होंने सादड़ी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी।

कुएं में तैरता नजर आया शव
गांव के शिवकुंड स्थित कुएं में रविवार दोपहर को शव जैसा कुछ तैरता नजर आया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सादड़ी से जितेन्द्र सिंह राठौड़ की ईगल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त योगेश के रूप में हुई।

Join Whatsapp 26