
मां बेटे को लिफ्ट लेना पड़ा मंहगा, मां की दर्दनाक मौत बेटा घायल






श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी) 11 फरवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ग्रामीण रास्तों पर दौड़ती कैम्पर गाड़ियां आमजन की जान पर भारी पड़ रही है। क्षेत्र के गांव जाखासर में एक माँ-बेटे को ऐसी ही एक गाड़ी में लिफ्ट लेना जान पर भारी पड़ गया। जब दोनों ने खेत से गांव आने के लिए वहां से गुजर रही एक पिकअप कैम्पर गाड़ी में मौत की लिफ्ट ले ली। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जाखासर में कृषि कार्य करने वाली भंवरी देवी जाट ओर उसके 4 साल के बेटे ने वहां से गुजर रही एक कैम्पर गाड़ी में लिफ्ट ले ली। थोड़ी दूर चलने पर सड़क पर आये पशुओं को बचाने के प्रयास में कैम्पर गाड़ी पलट गई और भंवरी देवी ओर उसके बेटे आशीष को गम्भीर चोटे आई। ग्रामीणों ने घायलों को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया। जहाँ महिला को मृत घोषित कर दिया गया और गम्भीर घायल बच्चे को बीकानेर रेफर किया गया है। इस सबंध में गांव बम्बू निवासी शंकरलाल जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया


