
कुंड गिरे मां-बेटे,मां की हुई मौत





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में घर में बने पानी के कुंड में मां-बेटा कुंड में गिर गएं। इस हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। नोखा सीआई अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि बाबा छोटूनाथ नगर में जसोदा (32) पत्नी रामनिवास बिश्नोई घर में बने पानी के कुंड में गिर गई। बाद में उसका सात वर्षीय बेटा भी कुंड में गिर गया। महिला व बेटे के दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने कुंडी को चेक किया तो उसमें बच्चा तैरता हुआ नजर आया। पड़ोसियों व घर वालों ने दोनों को निकाल कर नोखा के राजकीय बागड़ी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चे को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतका का ससुराल रोड़ा में है और वह चार-पांच दिन पहले ही अपने पीहर नोखा आई थी। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पूरी सच्चाई मामले की जांच के बाद सामने आएगी।

