
डिग्गी में डूबने से मां-बेटे की मौत






खुलासा न्यूज नेटवर्क। खेत में बनी डिग्गी में डूबने से मां-बेटे की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ के खुईयां क्षेत्र की है। जहां पर खेत में महिला काम कर रही थी। इसी दौरान उसका बेटा मालाराम खेत में बनी डिग्गी में गिर गया। जिसे बचाने के लिए मां भी डिग्गी में कूद गयी और बेटे को बचाने के प्रयास में उसकी भी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस टीम मोके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


