मातृशक्ति का खुलासा करेगा सम्मान,20 तक कर सकेंगे आवेदन

मातृशक्ति का खुलासा करेगा सम्मान,20 तक कर सकेंगे आवेदन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सामाजिक सरोकार की कड़ी में खुलासा एक बार फिर अपने नैतिक जिम्मेदार निभाने जा रहा है। जिसके तहत महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति का सम्मान करने जा रहा है। जिसके लिये 20 फरवरी तक अपने आवेदन किये जा सकेंगे। कार्यक्रम संयोजक कुशाल सिंह मेड़तिया ने बताया कि राजनीति(सरपंच,पार्षद और जिला परिषद व पंस सदस्य),निजी व्यवसाय में अग्रणी,सामाजिक कार्यकर्ता,पुलिस सेवा,शिक्षिका,खेलकूद (राष्ट्रीय स्तर में बीकानेर का परचम फहराने वाली),निजी क्षेत्र में चिकित्सा सेवारत,पत्रकारिता,कला व साहित्य क्षेत्र,नर्सिंगकर्मी,न्याय क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन मय फोटो जयनारायण बिस्सा 9468768535 या शिव भादाणी 9929669830 के नंबरों पर वाट्सएप कर सकते है। मेड़तिया ने बताया कि 20 फरवरी के बाद आएं आवेदनों पर किसी प्रकार से कोई विचार नहीं किया जाएगा।मेडतिया ने बताया कि इस क्षेत्र के अलावा भी यदि कोई मातृशक्ति उत्कृष्ट कार्य में परचम फहरा चुकी है तो उसके आवेदन पर भी विचार किया जा सकता है।
इस तरह करें आवेदन
जो आवेदक अपना आवेदन कर रहा है। तो वो अपना नाम,कार्य क्षेत्र,पदनाम,फोटो,मोबाइल स्वयं या परिजन के,अपनी विशिष्ट योग्यता के साथ अपनी जानकारी उपर बताएं नंबरों पर वाट्सएप कर सकते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |