Gold Silver

नाबालिग बेटे से मां ने कराया कुकर्म, अवैध संबंध छिपाने के लिए रची साजिश, मां और प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

खुलासा न्यूज। चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने ही नाबालिग बेटे के साथ इसलिए कुकर्म करवा दिया ताकि वह अपने अवैध संबंधों को छिपा सके। पीडि़त नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी मां और उससे अवैध संबंध रखने वाले बुआ के बेटे भाई के खिलाफ थाने में आईपीसी और पॉक्सो की संगीन धाराओं में नामजद मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीडि़त 17 वर्षीय नाबालिग के पिता ने 27 जून को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी कि वह पिछले करीब 20 वर्षों से विदेश में रह कर मजदूरी करता आया है। उसके परिवार में उसके अलावा उसकी 40 वर्षीय पत्नी, दो बेटियां और दो बेटे हैं। वह विदेश में रह कर अपनी सारी आमदनी अपनी पत्नी को भेजता रहा है। उसकी पत्नी, उसकी बहन के 25 वर्षीय लड़के के जाल में फंसकर उसकी मेहनत की कमाई से पिछले तीन सालों से रंगरेलियां मनाते आए हैं। 11 जून की रात को उसके 17 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपनी मम्मी को अपने बुआ के लड़के के साथ हमबिस्तर होते हुए अपनी आंखों से देखा। उसने अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बनाया। उसको वीडियो बनाते समय उसकी बड़ी बेटी ने देख लिया था, जिसने सुबह अपनी मम्मी को बता दिया था कि 17 वर्षीय बेटे ने रात को उनका वीडियो बना लिया। इस पर उसकी पत्नी ने अपने बेटे की पिटाई की और उसका मोबाइल उससे छीन लिया।

उसको धमकाया कि अगर किसी को भी बताया तो जान से मार देंगे। पूरे दिन उसको खाना भी नहीं दिया और कमरे में बंद करके रखा। इसके बाद उसकी पत्नी और बहन के बेटे ने षड्यंत्र किया। 12 जून की रात को उसकी पत्नी और और बहन के लड़के ने उसके 17 वर्षीय बेटे के हाथ बांध दिए। उसकी पत्नी ने उसको पकड़ लिया। दोनों ने मिलकर 17 वर्षीय बेटे के साथ गलत काम किया और इसका वीडियो बनाकर वायरल करने की बात कही। जब उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया गया तो नाबालिग रोने चिल्लाने लगा। उसके चीखने की आवाज जब पड़ोस में रहने वाले पीडि़त के ताऊ ने सुनी तो उसने अपने छोटे भाई को आवाज लगाई। दोनों दीवार फांद कर घर में आए, जिन्हें आता देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया और पत्नी भी घबराकर दूसरे कमरे में चली गई। ताऊ और चाचा रोते हुए नाबालिग को वहां से अपने घर ले गए। जहां उसने सभी को सारी बात बताई। सुबह होते ही उसने विदेश में रह रहे पिता को कॉल कर सारी बातें बताई और कहा कि आप आ जाओ नहीं तो वो लोग उसे जान से मार देंगे। विदेश से आने के बाद उसने अपने बेटे से फिर सारी बात पूछी तो उसने सभी बात बताई, जिसके बाद वह कोतवाली थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर पत्नी और बहन के बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26