Gold Silver

मासूम को बचाने मां कुंड में कूदी, मां बेटे दोनों की मौत

मासूम को बचाने मां कुंड में कूदी, मां बेटे दोनों की मौत
बीकानेर। हंदा थाना क्षेत्र के गांव खंदासर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम के साथ उसकी माँ की मौत हो गई। 50 वर्षीय जसवंत पुत्र मोमुराम नायक ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे प्रेमराम की पत्नी 25 वर्षीय भंवरी देवी व उसका पुत्र 4 साल के राकेश की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई। परिवादी ने बताया कि खेलते हुए बालक राकेश टांके में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसकी माँ ने टांके में दलांग लगा दी जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को दी है।

Join Whatsapp 26