सास का दिल दामाद पर आया, दामाद व सास घर से भाग गये

सास का दिल दामाद पर आया, दामाद व सास घर से भाग गये

एजेंसी। एक सास अपने ही दामाद से दिल लगा बैठी और अपने ही बेटी के सुहाग पर डाका डाल दिया। सास-दामाद का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों का एक-दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया और दोनों अपने घर से भाग गए। प्यार में गिरफ्तार सास-दामाद के घर से भागते ही हंगामा मच गया।
प्यार में पागल सास की उम्र चालीस व दामाद की उम्र 27 साल की है। ससुराल होने की वजह से उनका बराबर आना-जाना लगा रहता था। दामाद होने की वजह से उनकी सास से बातचीत भी होती रहती थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। फिर दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत भी होने लगी। दोनों का प्यार परवान चढऩे लगा। एक दिन प्रेमी-प्रेमिका सास और दामाद घर से फरार हो गए। घर से भागने की सूचना मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया।
दरअसल, यह मामला सिरोही जिले का है। प्रेमिका सास को लेकर फरार हुए प्रेमी दामाद ने घर से भागने से पहले अपने ससुर के साथ शराब पार्टी कर उन्हें नशे में घुत कर दिया। ससुर को जब होश आया तो पत्नी और दामाद की हरकत देखकर फिर बेसुध हो गए। अब उसने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने ससुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है। पीडि़त ससुर ने रविवार को अपने दामाद नारायण जोगी के खिलाफ रविवार को अनादरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |