मां ने मासूम को उल्टा लटकाया, VIDE0 भेजकर रुपए मांगे, नहीं देने पर दी धमकी, पति ने लगाई गुहार 

मां ने मासूम को उल्टा लटकाया, VIDE0 भेजकर रुपए मांगे, नहीं देने पर दी धमकी, पति ने लगाई गुहार 

मां ने ढाई महीने की मासूम मोनिका को उल्टा लटकाकर VIDE0 बनाया और पति को भेजकर रुपए देने की मांग की। रुपए नहीं देने पर मासूम को जान से मारने की धमकी दे रही है। इस पर पिता ने थाने पहुंचकर मासूम को उसकी मां से बचाने की गुहार लगाई है। मामला चूरू जिले के गाजसर गांव का है।

सदर थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि गाजसर निवासी प्रकाश नाथ (22) ने शुक्रवार शाम को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी लाडनूं निवासी कृष्णा (20) के साथ हुई थी। करीब चार महीने पहले कृष्णा के पिता मौकनाथ हमारे गांव आए। उन्होंने कहा कि कृष्णा गर्भवती है और उसमें ब्लड बहुत कम है। आप इसके बच्चे का गर्भपात करवा दें। मैंने कृष्णा को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और 4 यूनिट ब्लड चढ़वाया। कृष्णा के पिता ने उसकी छोटी बेटी की शादी मेरे छोटे से भाई करवाने के लिए कहा और बदले में 50 हजार रुपए मांगे, जिस पर मेरे पिता चावलनाथ ने कृष्णा के पिता को 50 हजार रुपए दे दिए। इस दौरान कृष्णा ने बेटी मोनिका को जन्म दिया। इसके कुछ दिन बाद मेरे ससुर मौकनाथ हमारे घर से कृष्णा और मेरी बेटी मोनिका को अपने गांव ले गए।

अब कृष्णा और उसके पिता फोन पर एक लाख रुपए मांग रहे हैं। वहीं, कृष्णा ने मोबाइल पर VIDE0 भेजा है, जिसमें ढाई माह की मेरी मासूम बेटी मोनिका को उल्टा लटकाए हुए है, जिसमें वह कह रही है तुम हमें एक लाख रुपए लाकर दे वरना तेरी बेटी को जान से मार दूंगी। वहीं, कृष्णा ने मेरे पिता चावलनाथ का पुतला बनाकर उसको शराब पिला रही है। उसका भी VIDE0 बनाकर भेजा है। थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि युवक ने रिपोर्ट दी है। मामले शीघ्र ही जांच की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |