
बच्चे को पिटा तो मां को आया गुस्सा,शिक्षिका की कर दी धुनाई






खुलासा न्यूज,बीकानेर। घर पर ट्यूशन देने आने वाली एक शिक्षिका को बच्चे के साथ मारपीट करना मंहगा पड़ा। इस दौरान बच्चे की मां ने शिक्षिका की धुनाई कर डाली। मामला श्रीडूंगरगढ़ के
गांव गुसाईंसर बड़ा का मामला है। जहां एक युवती ने एक महिला के खिलाफ जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। गुसाईसर बड़ा निवासी 19 युवती सरिता ने पुलिस को बताया कि गांव में अणतुराम पुत्र उमाराम की पत्नी ने घर में घुस कर लाठी से मारपीट की व गाली गलौच किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। गांव से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती बच्चों को पढ़ाती है और पढ़ाई के दौरान अणतुराम के बेटे की पिटाई कर दी थी जिससे बच्चे की गुस्साई मां ने शनिवार शाम को युवती के घर आकर उसे पीट दिया व चोटिल कर दिया। बच्चे की मां ने डंडे से युवती का फोन भी तोड़ दिया मौके पर ग्रामीण एकत्र हुए उससे पहले महिला वहां से भाग खड़ी हुई।


