
तीन साल की बेटी के साथ मां हुई गायब, पति पहुंचा थाने






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मां-बेटी के गायब होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कालूबास निवासी एक युवक का विवाह उत्तरप्रदेश के प्रयागराज निवासी युवती के साथ हुआ एवं विवाह के बाद कई सालों तक विवाहिता ससुराल में रही, इस दौरान उसके एक पुत्री भी हुई। लेकिन अब विवाहिता बेटी के साथ घर से गायब हो गई है। इस संबंध में विवाहिता के पिता ने पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। परिवार के अनुसार सोमवार सुबह उसकी पत्नी घर से कचरा गिराने के लिए घर से बाहर निकली थी और अपने साथ तीन साल की बेटी को भी साथ ले गई। कई देर तक वापस नहीं आने पर संभाला गया तो विवाहिता कहीं नहीं मिली। बाद में घर में इधर-उधर तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। उसके बाद परिजनों ने घर में देखा तो पाया कि विवाहिता के कपड़े व अन्य सामान भी गायब मिला। आसपास पता किया लेकिन विवाहिता को कोई सुराग नहीं लगा। ऐसे में पति ने थाने पहुंचकर मां-बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी।


