हिस्ट्रीशीटर बेटे के एनकाउंटर के डर के कारण मां ने कर लिया सुसाइड

हिस्ट्रीशीटर बेटे के एनकाउंटर के डर के कारण मां ने कर लिया सुसाइड

उदयपुर। उदयपुर के सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर दीपक मेनारिया की मां ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। हिस्ट्रीशीटर की मां बेटे से मिलने के लिए राजसमन्द के अस्पताल गई थी। दीपक से मिलने के बाद गीता मेनारिया ने जहर खा लिया। इसके बाद गंभीर अवस्था में उसे उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल के लिए रेफर किया गया। शनिवार देर रात इलाज के दौरान दीपक की मां गीता मेनारिया ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि महिला को बेटे के एनकाउंटर का डर था।
बता दे कि राजसमंद जिले के केलवा में दीपक और किशन प्रॉपर्टी डीलर को किडनैप करके ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस से उसकी मुठभेड़ हुई थी। फायरिंग के बाद पुलिस ने दीपक और उसके साथी किशन को गिरफ्तार किया था। इस दौरान हुए हादसे में घायल दीपक का राजसमंद में राजकीय आरके अस्पताल में इलाज चल रहा था। बेटे से मिलने के लिए दीपक की मां गीता कल शाम को अस्पताल पहुंची थी।
प्रॉपर्टी डीलर को किडनैप कर तीन दिन तक घूमते रहे थे
उदयपुर के सुखेर से दो हिस्ट्रीशीटर दीपक और किशन ने 1 फरवरी को प्रॉपर्टी कारोबारी का अपहरण कर 3 तीन दिन तक उसे लेकर घूमते रहे। बदमाशों ने कारोबारी के पिता से 35 लाख रुपए की फिरोती मांगी। रुपए नहीं देने पर एक बीघा जमीन बदमाशों के बताए व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री करवाने को कहा। ऐसा नहीं करने पर कारोबारी बेटे को जान से मारने की धमकी दी। मामला दर्ज होने पर बदमाशों के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर राजसमंद व प्रॉपर्टी कारोबारी उदयपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर किशन रेबारी शुक्रवार रात दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 विदेशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया और अपहृत कारोबारी को छुड़ाया। इस दौरान बदमाशों की कार डिवाइडर से टकराकर पुलिस की गाड़ी से भिड़ गई। इससे दीपक घायल हो गया था। उसे राजसमंद के आरके अस्पताल में भर्ती किया गया था।
केलवा थानाधिकारी संजय गुर्जर ने बताया- दीपक पुत्र प्रेमशंकर मेनारिया और किशन पुत्र माधवलाल मेनारिया को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों से प्रॉपर्टी कारोबारी नागदा बम्बोला सुखेर उदयपुर निवासी किशन पुत्र शंक लाल रेबारी को मुक्त कराया। दोनों बदमाशों के खिलाफ अपहरण, लूट, फिरौती, हत्या का प्रयास, हत्या, अवैध हथियार संबंधी कई मामले उदयपुर, सुखेर, निम्बा हेड़ा, देलवाड़ा, गोगुंदा, हिरण मगरी आदि थाने में दर्ज हैं। इसमें मुख्य आरोपी दीपक मेनारिया के खिलाफ 25 व किशन के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |