
नकली सोना देकर लाखों रुपये का गोल्ड लोन उठाया, मां बेटे पर धोखाधड़ी का मामला द




नकली सोना देकर लाखों रुपये का गोल्ड लोन उठाया, मां बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर स्थित यूको बैंक से सितंबर 2025 में करीब 19 लाख रुपए का गोल्ड लोन लिया गया था। बैंक की
जांच में गिरवी रखे गए गहने सोने के नहीं पाए गए।इसके बाद बैंक ने नकली सोने को असली बताकर लोन लेने के आरोप में मां और बेटे के खिलाफ गंगाशहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सितंबर 2025 में लिया गया था गोल्ड लोनयूको बैंक गंगाशहर शाखा से रामप्यारी सोलंकी और उसके बेटे दाऊलाल सोलंकी ने 18 लाख 87 हजार रुपए का गोल्ड लोन लिया था। लोन के बदले बैंक में तय मात्रा के गहने गिरवी रखवाए गए थे, जिन्हें सोने का बताया गया।जांच में निकले गहने नकलीबैंक की ओर से जब गिरवी रखे गए गहनों की विस्तृत जांच करवाई गई तो वे सोने के नहीं पाए गए। आरोप है कि केवल कसौटी के आधार पर गहनों को सोना बताया गया, जबकि हकीकत में वे नकली थे।
राशि जमा नहीं कराई गईएफआईआर में बैंक ने आरोप लगाया है कि नकली सोने को असली बताकर जानबूझकर बैंक से लोन लिया गया और करीब 19 लाख रुपए की यह राशि अब तक वापस जमा नहीं कराई गई।पुलिस ने दर्ज किया मामलायूको बैंक की ओर से रवि आर्य ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक मोनिका को सौंपी है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।




