
मां-बेटियों को लाठियों से पीटा, पांच महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज





लॉयन न्यूज, बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते एक महिला व उसकी तीन बेटियों के साथ लाठियों से मारपीट करने के मामले में पांच महिलाओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पांचू थाना क्षेत्र के किशनासर निवासी 20 वर्षीय युवती ट्विकंल पुत्री जीवराज सिंह राजपुरोहित ने पांचू थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपिया मांगी देवी पत्नी मनोहर सिंह, किस्तुरी देवी पत्नी भंवरसिंह, मुनी देवी पत्नी हुक्म सिंह, सुमन देवी पत्नी महावीर सिंह, व पुष्पा देवी पत्नी रेवंतसिंह निवासी किशनासर ने परिवादिया, परिवादिया की मां व दो बहनों के साथ लाठियों से मारपीट की। इस मारपीट में परिवादिया को लाठी लगने से अंदरूनी चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच पांचू थाना के हैड कांस्टेबल रामनिवास कर रहे हैं।


