Gold Silver

सांप के काटने से मां व बेटी की मौत

बीकानेर। जिले के नोखा के धर्मपुरा ओपी अंतर्गत धर्मपुरा गांव में सर्पदंश से मां-बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि में मां बेटी सोई हुई थी तभी अचानक सर्प ने काट दिया। हालांकि किसी ने सर्प को काटते हुए देखा है। दोनों मां बेटी को सुबह में परिजन ने जगाया गया, लेकिन वह नहीं उठ पाई। परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक लक्ष्मीना देवी एवं पुत्री पिंकी कुमारी चंदेश्वर पासवान की पत्नी एवं बेटी बतायी जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि तकिए के नीचे से कोई जहरीला सांप दोनों को काट लिया। बीपीएल परिवार को सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों से वार्ता करने के बाद कहीं।

Join Whatsapp 26