
मां ने अपने ही बेटे व परिवार के अन्य जनों पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप






मां ने अपने ही बेटे व परिवार के अन्य जनों पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गाबास निवासी मां एवं दो बेटों ने अपने ही परिवार में लगने वाले दादा एवं उनके दो बेटों के खिलाफ धोखे में रखकर फर्जी परित्याग करवा कर लाखों रुपए की जमीन हड़प लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। बिग्गाबास निवासी खुर्शीदा बानो एवं उनके पुत्र आदिल एवं आसीफ ने जरिए इस्तगासा अपने परिवार में दादा एवं चाचा लगने वाले मोहम्मद यासीन एवं उनके पुत्र मोहम्मद आरिफ एवं मोहम्मद युनुस के खिलाफ आरोप लगाए गए है। परिवादियों ने बताया कि उनके परदादा रहमतुला की 14.50 हेक्टेयर खातेदारी भूमि जैसलसर रोही में स्थित है। रहमतुल्ला की मृत्यु करीब 27 वर्ष पहले हो गई थी, लेकिन जमीन कागजों में उनके नाम से ही चढ़ी हुई थी। नवम्बर, 2023 में आदिल का विवाह हुआ तो पूरा परिवार एक जगह एकत्र हुआ। आरोपी उनके घर आए एवं सभी के एकजगह होने की बात कहते हुए जमीन का हिस्सा पांती के अनुसार अलग-अलग नाम चढ़वाने की बात कह कर उनसे कागजों पर हस्ताक्षर व अंगूठा लगवा लिया। कुछ दिनों बाद आरोपियों से अपने हिस्से की जमीन के कागजात मांगें तो पता चला कि आरोपियों ने उन हस्ताक्षरों व अंगूठों से फर्जी नोटेरी करवा कर उनके हिस्से की जमीन को भी अपने एवं अपने पुत्रों के पक्ष में फर्जी रूप से लिखवा लिया है।


