मोटरसाइकिल चोरों का पर्दाफाश






बीकानेर। नयाशहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि आज प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने दो अलग-अलग पुलिस थानों की दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया है। जिसमें एक वारदात नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र की है। नयाशहर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाईकिलों को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि नया शहर थाना क्षेत्र व अध्र्य स्थानों से वाहन लगातार चोरी हो रहे थे इस पर कार्यवाही करते हुए नयाशहर पुलिस ने लूणकरणसर से वजीर भुट्टो व मोनू पडिहार को गिरफ्तार किया हे जिनसे 12 मोटरसाइकिल बरामद की है।


