परम श्रद्धेय राष्ट्रीय संत लाल बाबा जी सच्चे भैरव भक्त थे: पुजारी बाबा

परम श्रद्धेय राष्ट्रीय संत लाल बाबा जी सच्चे भैरव भक्त थे: पुजारी बाबा

परम श्रद्धेय राष्ट्रीय संत लाल बाबा जी सच्चे भैरव भक्त थे: पुजारी बाबा
बीकानेर। परम श्रद्धेय राष्ट्रीय संत लाल बाबा जी सच्चे भैरव भक्त थे। यह उद्गार सियाणा धाम में संपन्न हुए 11000 बटुक भैरव स्तोत्र पाठ के दौरान पंडित जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा ने लाल बाबा जी के प्रति समर्पण व्यक्त करते हुए कहा।
पुजारी बाबा ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार सियाणा मेले से पूर्व लाल बाबाजी प्रतिवर्ष भैरव पाठ का आयोजन करते थे ठीक उसी प्रकार उनका शिष्य पंडित सुरेंद्र ओझा (जय माँ) यह आयोजन करवा कर उनकी स्मृति को यादगार बनाते हैं।
ध्यातव रहे कि सियाणा धाम में 71 वेदपाठी विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा 11000 बटुक भैरव स्तोत्र पाठ का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। पाठ प्रारम्भ करने से पूर्व मध्यरात्रि में भैरव नाथ का पंचामृत और तैल से अभिषेक किया गया,उपरांत पंचोपचार एवं षोड्षोपचार पूजा अर्चना की गई। स्वर्ण के वर्क और कोलकाता से मंगवाए गए विभिन्न पुष्पो से श्रृंगार किया गया।
आयोजन के दौरान पुजारी बाबा, मंदिर पुजारी ईश्वरचंद सांखला,पूर्व सरपंच हरिसिंह, लाल बाबा के अनुज भ्राता सत्यनारायण किराडू, पंडित भूत महाराज का सम्मान भाया महाराज एवम पंडित महेंद्र ओझा के द्वारा किया गया। सायं 6:15 बजे महाआरती की गई फिर कड़ाई के महाप्रसाद का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में पंडित भाईश्री, सोनू हिन्दू, अनिल भादानी, मधु हर्ष, अशोक हर्ष, तरुण भादानी, गोविंद जोशी, कपिल पेड़ीवाल, प्रेम भादानी, गिरिराज सेवग, किशन व्यास, अरुण ओझा, धनेसिंह, राधे कलवानी, राधे ओझा, अश्लेष भादानी, दीपक, गोविंद छंगाणी, पुखराज भादानी आदि भैरव भक्तो का सहयोग रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |