Gold Silver

पीबीएम की अव्यवस्था : जितना समय डॉक्टर को दिखाने में नहीं लगता, उससे कई गुना अधिक समय लग रहा दवा केन्द्र पर, महिलाओं के लिए बनी अधिकांश खिड़कियां बंद


खुलासा न्यूज, बीकानेर।
पीबीएम अस्पताल के किसी मरीज को डॉक्टर को दिखाने में समय नहीं लगता उससे कई गुना अधिक समय दवा केन्द्र पर दवा लेने में इन दिनों लग रहा है। यह पीबीएम अस्पताल प्रशासन की बड़ी अव्यवस्था है। जिससे मरीज व उनके साथ आने वाले परीजन काफी परेशान है। अब गर्मी में सीजन में पीबीएम की यह अव्यवस्था मरीज व उनके परिजनों को लिए खाफी दुखदायी साबित हो रही है, परंतु इसमें सुधार कर लोगों को राहत देने के लिए पीबीएम प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किये जा रहे। दरअसल, मरीज को ओपीडी में बैठे डॉक्टर को दिखाने में लाइन में लगने के बाद भी ज्यादा से ज्यादा आधे घंटे का समय लगाता है, इससे तीन गुना यानि करीब दो घंटे का समय दवा केंद्र पर दवा लेने में खर्च हो रहा है। इस अव्यवस्था से केवल समय की बर्बादी नहीं, बल्कि मरीज व उनके परिजनों को अनेक पर दिक्कतें पैदा कर रही है, जिसमें लंबी लाइन में खड़े मरीज को चक्कर आकर गिर जाना, उल्टियां होना, गर्मी में बेहोशी जैसी अनेक समस्या है, जिसको मरीज व उनके परिजनों को फेस करनी पड़ी रही है। खास बात है यह है कि अधिकांश डीडीसी में प्रत्येक खिड़की महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था बना रखी है, लेकिन व्यवस्था की पालना नहीं की जा रही, ऐसे में महिलाओं की खिड़की बंद रहती है, जिसके कारण महिलाओं को भी पुरुषों वाली खिड़की से दवा प्राप्त करनी पड़ी रही है, ऐसे में दवा वितरण में समय भी अधिक लग रहा है। मरीजों के हितों को देखते हुए पीबीएम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि मरीज व उनके परिजनों को परेशानी नहीं हो, साथ ही एक कर्मचारी पर काम का भार भी ज्यादा ना पड़े।

Join Whatsapp 26