ज्यादातर भारतीयों को नहीं मालूम थी रेलवे की ये सच्चाई, 20% ही होती है यात्रियों से कमाई, बाकी यहां से आता है पैसा - Khulasa Online ज्यादातर भारतीयों को नहीं मालूम थी रेलवे की ये सच्चाई, 20% ही होती है यात्रियों से कमाई, बाकी यहां से आता है पैसा - Khulasa Online

ज्यादातर भारतीयों को नहीं मालूम थी रेलवे की ये सच्चाई, 20% ही होती है यात्रियों से कमाई, बाकी यहां से आता है पैसा

देश में हर रोज करोड़ों यात्रियों की जरिए यात्राएं की जाती हैं. इनमें से काफी ज्यादा लोग रेलवे से भी यात्रा करते हैं. रेलवे से यात्रा करना काफी सरल और सस्ता भी पड़ता है. साथ ही लोग लंबी दूरी की यात्रा भी रेलवे के जरिए आसानी से पूरी कर सकते हैं. रेलवे से भी रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे की ज्यादा कमाई यात्रियों से नहीं होती है.

रेलवे की कमाई

रेलवे के कमाई के कई साधन है. रेलवे यात्रियों के यातायात के लिए जाना जाता है लेकिन यात्रियों से रेलवे को सिर्फ 20 फीसदी कमाई ही हो पाती है. ऐसे में आपको जानकार हैरानी होगी कि बाकी की कमाई रेलवे के पास आती कहां है? ऐसे में आइए जानते हैं कि रेलवे की कमाई आखिर कहां से होती है…

माल ढुलाई
दरअसल, यात्रियों के सफर के साथ ही रेलवे का दूसरा काम माल ढुलाई का भी रहता है. रेलवे को ज्यादा आमदनी माल ढुलाई से ही होती है. एक आंकड़े के मुताबिक रेलवे से रोजाना करीब 2 करोड़ से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं तो वहीं 9 हजार से ज्यादा मालगाड़ियां हर रोज चलती है.

यहां से होती है कमाई
भारतीय रेलवे दुनिया के बड़े रेलवे नेटवर्क में शामिल है. ऐसे में रेलवे के रखरखाव में काफी ज्यादा खर्चा आता है. इस खर्चे को पूरे करने के लिए रेलवे को कमाई की जरूरत भी पड़ती है. वहीं वाणिज्य मंत्रालय के सरकारी ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में यात्री किराए से रेलवे की कमाई का हिस्सा 20.2 फीसदी रहा. वहीं मालभाड़े से कमाई का हिस्सा 75.2 फीसदी था. इसके अलावा अन्य 4.6 फीसदी कमाई का हिस्सा अन्य स्त्रोतों से हुआ, जिसमें कबाड़ आदि की बिक्री भी शामिल है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26