Gold Silver

अधिकांश संशोधन खुद शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के गृह जिले में, कईयों को दूरस्थ गाँवों में भेजा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा विभाग अब तक प्रिंसिपल और लेक्चरर के ट्रांसफर और संशोधन में ही व्यस्त है। पिछले दिनों जिन प्रिंसिपल और लेक्चरर के ट्रांसफर किए गए थे, उनमें सौ से ज्यादा के तबादले या तो निरस्त हो गए, या फिर शहर के निकटस्थ स्कूलों में लगा दिया गया। मजे की बात है कि इनमें अधिकांश संशोधन खुद शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के गृह जिले में किए गए हैं, जबकि इक्का दुक्का अन्य जिलों के हैं।

प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से जिन अधिकारियों को लंबे जमाव के बाद अन्यत्र स्कूलों में स्थानान्तरित किया गया था, उनमें अधिकांश के ट्रांसफर वापस हो गए हैं।

Join Whatsapp 26