
बीकानेर के संभाग में बिक रहा है सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल






खुलासा न्यूज बीकानेर। वैसे तो पूरे देश में ही पेट्रोल और डीजल अपने सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है। पेट्रोल और डीजल के भाव सौ से ऊपर चले गए है। इन सबके बीच बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर में देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। आज पेट्रोल और डीजल के भावों में 27-27 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 106.64 रूपए तो प्रीमियम पेट्रोल 109.92 रूपए प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल 99.50 रूपए प्रति लीटर तो पॉवर डीजल 103.17 रूपए लीटर पहुंच चुका है। देश में सबसे ज्यादा मंहगा तेल फिहलाल श्रीगंगानगर में मिल रहा है।


