[t4b-ticker]

शहर मे आज एक साथ आए दो दजर्न से अधिक पाजिटिव मरीज सामने

 

बीकानेर  बीकानेर में  अब.कोरोना.अपना पैर पसराना शुरू कर दिया है अब कोराना धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। बीकानेर में आज कोरोना के आंकड़े ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। बीकानेर में आज 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।

बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, निवेदिता कॉलेज के पास, चौतीना कुआं,  पुलिस लाईन के पास, घडसीसर, लखासर, पीथारसर, देसलसर,पवनपुरी,पलाना के तीन, पीजी गल्रूस हास्टल  नापासर, नोखा और लूणकरणसर क्षेत्र से कोरोना मरीजों की पहचान हुई है ।

Join Whatsapp