
बीकानेर में दस हजार से अधिक केंडिडेट्स ने नहीं दिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट






खुलासा न्यूज बीकानेर। शिक्षा विभाग में टीचर के रूप में भर्ती के लिए शनिवार को बीकानेर के अनेक सरकारी व प्राइवेट स्कूल में कॉमन एंट्रेस टेस्ट हुआ। इस दौरान करीब दस हजार केंडिडेट्स ने एग्जाम ही नहीं दिया, जबकि करीब पच्चीस हजार केंडिडेट्स अपने सेंटर्स पर पहुंचे। रविवार को भी बीकानेर में ये ही एग्जाम होगा। शनिवार को बीकानेर में दो पारियों में सीईटी एग्जाम हुआ। जिसमें पहली पारी में 18 हजार केंडिडेट्स को एग्जाम के लिए बुलाया गया था। इसमें 12 हजार 236 केंडिडेट्स एग्जाम देने आए और पांच हजार 764 अनुपस्थित रहे। ऐसे में पहले पारी में 67.98 परसेंट उपस्थिति रही। वहीं दूसरे पारी में थोड़ी ज्यादा उपस्थिति रही। इस दौरान भी 18 हजार केंडिडेट्स को एग्जाम देना था लेकिन 12 हजार 992 ही एग्जाम देने आए। ऐसे में पांच हजार आठ केंडिडेट्स अनुपस्थित रहे। दस हजार 772 केंडिडेट्स ने एग्जाम ही नहीं दिया।


