Gold Silver

बेसिक साक्षरता परीक्षा में सात हजार से अधिक असाक्षरों ने दी परीक्षा

बेसिक साक्षरता परीक्षा में सात हजार से अधिक असाक्षरों ने दी परीक्षा 
बीकानेर,18 मार्च। बुनियादी साक्षरता परीक्षा एवम असेसमेंट टेस्ट में रविवार को आयोजित टेस्ट में जिले में 7 हजार एक सौ पैंतीस असाक्षरों ने परीक्षा दी यह लक्ष्य का 102 प्रतिशत है। जिला साक्षरता एवम सतत शिक्षा अधिकारी हेतराम सारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व निर्धारित इस परीक्षा में जिले को 7 हजार परीक्षार्थियों का लक्ष्य आवंटित किया गया था जिसके विरुद्ध 7153 असाक्षरों ने परीक्षा दी। निदेशालय साक्षरता एवम सतत शिक्षा जयपुर से कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संध्या दुबे ने बीकानेर शहर के गंगा बाल विद्यालय एवम सूरसागर विद्यालय तथा देशनोक के परीक्षा केंद्रों का अवलोकन कर परीक्षार्थियों से बात चीत कर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी नौ ब्लॉक मुख्यालय पर कुल 537 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए जा कर संबंधित प्रधानाचार्यों को केंद्राधीक्षक बनाया गया था।संबंधित प्रधानाचार्यों के मार्गदर्शन में सरवेयरों द्वारा असाक्षरों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जा कर उन्हें रोल नंबर आवंटित किए गए। परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिला कलेक्टर एवम जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की अध्यक्ष नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवम ब्लॉक समन्वयकों के माध्यम से कंट्रोल रूम स्थापित करवा कर परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।जिला कलेक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भेज कर परीक्षा को गंभीरता पूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए थे।

Join Whatsapp 26