ट्रक से जब्त किए 20 लाख से अधिक रुपए, एफएसटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

ट्रक से जब्त किए 20 लाख से अधिक रुपए, एफएसटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एफएसटी टीम नंबर आठ ने शनिवार दोपहर भालेरी बुचावास रोड पर एक ट्रक से 20 लाख रुपए से अधिक की राशि जब्त की। ट्रक ड्राइवर रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। टीम ने जब्त रुपए आयकर विभाग को सौंप दिए हैं। एफएसटी टीम इंचार्ज संदीप कुमार धुआं के अनुसार लोकसभा चुनावों को लेकर एफएसटी टीम ने नाकाबंदी लगा रखी थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक को रूकने का इशारा किया। ट्रक को रोककर उसके ड्राइवर से पूछताछ की और ट्रक में भरे सामान के बारे में पूछा। जिस पर ड्राइवर ने कुछ नहीं होने की बात कही। इस पर ट्रक की कैमरे से तलाशी ली गई, जिसमें दो बैग मिले, जिनमें 20 लाख 64 हजार 800 रुपए मिले।

 

टीम ने ट्रक ड्राइवर से रुपए का हिसाब और लेन-देन की पर्ची मांगी। मगर उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिला। एफएसटी के इंचार्ज संदीप कुमार धुआं ने बताया कि जब्त किए गए रुपयों की जानकारी आयकर विभाग को दी गई। जिस पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां आयकर विभाग की टीम को रुपए सौंपे गए। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन काफी सख्त हो रखा है। टीम के द्वारा जगह-जगह सख्त नाकाबंदी लगा रखी गई है। जिसके द्वारा पहले भी नकदी रुपए जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |