
पांच सौ से ज्यादा खिलाड़ी बीकानेर में लड़ा रहे है मोहरे, खेल के प्रति जबर्दस्त उत्साह







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान के स्कूल्स में पहली बार शामिल किए गए शतरंज खेल के प्रति जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बीकानेर में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता में प्रदेश के 31 जिलों के पांच सौ से ज्यादा लड़के लड़कियां हिस्सा ले रहे हैं।इसी क्रम में आज राजकीय बालिका उमा· विद्यालय तेलीवाड़ा में 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कैरम के उद्घाटन समारोह हुआ । इस कार्यक्रम में ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि , शिक्षा के साथ खेल खेलना भी आवश्यक है खेलों से ही विद्यार्थियों की मानसिक दक्षताओं का विकास होता है ।
अति. जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग की विभीन्न कल्याणकारी तथा खेलकूद कार्यक्रमों की भावी उपयोगिता पर ओजस्वी उद्बोधन दिया। मोडल प्रधानाचार्य राजेश गोस्वामी ने प्रतियोगिता की सफलता की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में लोककला मर्मज्ञ कन्हैयालाल रंगा (कन्नूभाईजी) निष्पक्ष एवं एकाग्रता से एवं खेल भावना से खेलने की बात कही। इससे पूर्व शाला प्रभारी रेणू वर्मा सहित सभी स्टॉफ ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में 17 विद्यालयों की 25 टीमें हिस्सा ले रही है । शाला की शारिरिक शिक्षा प्रभावी मधुबाला गहलोत ने सभी टीमों, प्रभारियों एवं शारिरिक शिक्षकों का स्वागत-आभार प्रकट किया ।

