
राज्य में लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा पॉजिटिव,यहां कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल






जयपुर। राजस्थान में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। शनिवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के रिकॉर्ड 1675 मरीज मिले हैं, जबकि 3 की मौत भी हुई है। पिछले साढ़े तीन माह बाद राज्य में 1600 से ज्यादा मरीज एक दिन में आए हैं। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि वापस राज्य में दिसंबर 2020 जैसे हालात बन रहे हैं। जयपुर में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। यहां साढ़े तीन महीने बाद 350 के पार मरीज पहुंच गए हैं।
दिसंबर में राज्य में हर रोज औसतन 1296 मरीज मिल रहे थे। मौजूदा हालात देखें तो पिछले 7 दिन से हर रोज औसतन 1143 मरीज मिल रहे हैं। राज्य में बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू तो पहले से ही लगा दिया है, वहीं एक्टिव केस बढऩे के बाद प्राइवेट अस्पतालों में बेड भी रिजर्व रखवाने शुरू कर दिए हैं। पिछले एक माह के अंदर रिकवरी रेट भी 3 फीसदी नीचे आ गई है। फरवरी अंत तक प्रदेश में रिकवरी रेट 98.72 फीसदी थी, जो आज गिरकर 95.68त्न पर आ गई है। वहीं एक्टिव केसों का ग्राफ भी 56त्न की औसत दर से हर सप्ताह ऊपर बढ़ रहा है।
5 जिलों में सैकड़ा पार, 6 जिलों में 50 से ज्यादा मरीज
राज्य में आज जिलेवार सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 367 मिले हैं। इसके अलावा कोटा में 199, जोधपुर में 195, उदयपुर में 128 और डूंगरपुर में 113 मरीज मिले हैं। वहीं भीलवाड़ा 71, चित्तौडग़ढ़ 64, अजमेर 60, सिरोही 55, राजसमंद 54 और अलवर 50 पॉजिटिव केसों के साथ 50 से ज्यादा नए मरीजों वाले जिलों में शामिल हैं।
जयपुर के मालवीय नगर एरिया में सबसे ज्यादा 46 पॉजिटिव मिले
जयपुर में कोरोना के दिनों-दिन नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। आज राजधानी में 367 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। करीब साढ़े तीन माह बाद जयपुर में कोरोना के 300 से ज्यादा केस मिले हैं। इससे पहले जयपुर में आखिरी बार 300 से ज्यादा मरीज पिछले साल 16 दिसंबर को आए थे। जयपुर में आज मालवीय नगर का एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है, यहां 46 पॉजीटिव केस मिले हैं।इसी तरह मानसरोवर एरिया में 39, वैशाली नगर में 19, विद्याधर नगर, जगतपुरा, टोंक फाटक, अजमेर रोड और दुर्गापुरा एरिया में 14-14, जवाहर नगर, प्रताप नगर में 17-17, बनीपार्क में 16 और सोड़ाला, सांगानेर, झोटवाड़ा और लालकोठी इलाके में भी 10 से ज्यादा मरीज मिले हैं।
एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार के पार पहुंची
राज्य में कोरोना केसों की संख्या बढऩे के साथ एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मार्च में हर सप्ताह एक्टिव केस 56त्न की औसत दर से बढ़ रहे हैं। बीते 6 दिन के अंदर 4679 एक्टिव केस बढ़े हैं। फरवरी अंत तक राज्य में कुल 1308 ही एक्टिव केस थे, जो आज दिन तक बढ़कर 11 हजार 738 पर पहुंच गई है।


