अफ गानिस्तान में भूकंप से एक हजार से अधिक की मौत, 600 घायल, पाकिस्तान में भी झटके महसूस किए गए

अफ गानिस्तान में भूकंप से एक हजार से अधिक की मौत, 600 घायल, पाकिस्तान में भी झटके महसूस किए गए

नईदिल्ली. अफ गानिस्तान में आज सुबह आए भूकंप से जान माल का भारी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकए 6.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप से कम से कम 950 लोगों की जान गई हैए जबकि 600 से ज्यादा घायल हो गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफ गानिस्तान के खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर था।

दूसरी तरफए यूरोपियन मेडिटरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि इस भूकंप का असर 500 किलोमीटर तक के दायरे में था। इस वजह से अफ गानिस्तान के साथ पाकिस्तान और भारत में भूकंप का झटके महसूस किए गए।

इमरजेंसी एजेंसियों से मदद की अपील
सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया. दुर्भाग्य सेए कल रात पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया। जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर तबाह हो गए। हम सभी इमरजेंसी एजेंसियों से अपील करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए इस इलाके में टीमें भेजें।

लोगों को मलबे से निकालने का काम जारी
सुबह अफ गानिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर अब्दुल वाहिद रायन ने ट्वीट कर बताया था कि पक्तिका प्रांत के बरमलए जिरुकए नाका और ज्ञान जिलों में मरने वालों की संख्या 255 तक पहुंच गई हैए जबकि 155 लोग घायल हैं। लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिए सुरक्षा बलों के हेलिकॉप्टर इलाके में पहुंच गए हैं।

इस्लामाबाद और रावलपिंडी में भी झटके
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए है। पाकिस्तानी में बीते शुक्रवार भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |