Gold Silver

बीकानेर में आज एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस, इन क्षेत्रों से

खुलासा न्यूज। पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है। हर दिन दो डिजिट में कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो रहे है। फिर भी हर स्तर पर लापरवाही देखने को मिल रही है। हालांकि चिकित्सकों का मानना है इस बार का कोरोना उतना घातक नहीं है जितना पहली, दूसरी और तीसरी लहर में था। फिर भी सावधानी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 237 सैंपल लिये गए जिसमें से 14 सैंपल पॉजीटिव मिले पाए गए है। आज मिले पॉजीटिव के साथ ही अब तक कुल 545 पॉजीटिव मिल चुके है। जबकि 148 एक्टिव मरीज है। आज आचार्य के चौक, केके कॉलोनी, डुपलेक्स कॉलोनी, गंगाशहर रोड़, बंगलानगर,पाबू चौक, रामदेव कॉलोनी गंगाशहर, श्रीडूंगरगढ़, विमला भवन के पीछे, जैलवेल क्षेत्रों से मिल है।

Join Whatsapp 26