
कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक नेताओं ने लोकसभा चुनाव टिकट के लिए की दावेदारी,पढ़ें खबर






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन लेने हेतु नियुक्त प्रभारी वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम रविवार को बीकानेर पहुंचे और लोकसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी कर नेताओं से आवेदन प्राप्त किये। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, मदन गोपाल मेघवाल, मोडाराम मेघवाल, सांगीलाल वर्मा, नंदलाल जावा, सरोज साहगरा, संतोष मेघवाल, ओमप्रकाश लोहिया, जयदीप सिंह जावा, मनोज कुमार नायक, मैक्स नायक, जीतू नायक, कामराज पंवार ने अपनी दावेदारी जताई है। इसके अलावा रेवंतराम पंवार ने भी दावेदारी जताई है, जिन्होंने विधानसभा का चुनाव कोलायत विधानसभा क्षेत्र से आरएलपी पार्टी के सिंबल से लड़ा था। हालांकि टिकट किसी एक व्यक्ति को मिलेगा, ऐसे में ये आवेदन आलाकमान के पास पहुंचाये जाएंगे। जिसका पलड़ा भारी होगा पार्टी उसे लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देगी। जो दावेदार हर क्षेत्र में मजबूत नजर आएगी, पार्टी उसी के साथ जाएगी।


