Gold Silver

नवंबर महीने में 6800 से अधिक नौकरियां, जानें महत्वपूर्ण तारीखें

नई दिल्ली. सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नवंबर महीने में बंपर भर्तियां निकली हैं. सेना, पुलिस, रेलवे, बिजली विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों में भर्तियां हो रही हैं. कई सरकारी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है. वहीं कुछ वैकेंसी ऐसी हैं जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया इस महीने के आखिर में समाप्त होगी या दिसंबर के पहले सप्ताह में. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल जीडी पद के लिए 4000 से अधिक वैकेंसी है.भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 1700 से अधिक वैकेंसी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए बीई या बीटेक पास आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल जीडी के 4588 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हो रहे हैं. कांस्टेबल जीडी भर्ती 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है. उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक  https://www.police.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं.  इस लिंक  https://www.police.rajasthan.gov.in/Rajasthan/PressN  के जरिए आधिकारिक  नोटिफिकेशन  पढ़ सकते हैं.

यूपीपीसीएल इंजीनियर भर्ती 2021

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नोटिस के अनुसार जूनियर इंजीनियर की 71 और असिस्टेंट इंजीनियर इंजीनियर की 44 वैकेंसी है. जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट से होगा. इस टेस्ट का आयोजन 2022 में आयोजित किया जाएगा.

एफसीआई हरियाणा भर्ती 2021

भारतीय खाद्य निगम (FCI) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए गोल्डन चांस है. इसके (FCI Recruitment 2021) लिए FCI ने हरियाणा राज्य में फैले अपने डिपो और कार्यालयों में चौकीदारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. वॉचमैन की कुल 380 वैकेंसी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (FCI Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे FCI की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (FCI Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर है.

दक्षिण पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस की वैकेंसी

दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्तियों (Railway Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2021 तक चलेगी. अपरेंटिस के कुल 1785 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक https://www.rrcser.co.in/pdf/act_2122 पर क्लिक कर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://appr-recruit.co.in/2021-22Aprt पर क्लिक कर इन पदों के लिए सीधे आवेदन भी कर सकते हैं.

Join Whatsapp 26